ज्योतिष विद्या एक बहुत ही अद्भुत विद्या है। हमारे अनंत पुरखो ने इस विद्या के जरिये अपने जीवन को सुधारा है इसलिए इस विद्या को आज तक माना जाता है। ज्योतिषी के हिसाब से हमारी पृथ्वी पर 9 ऐसे रत्न पाए जाते है जिनमे इतनी शक्ति है की वो इंसान की ज़िन्दगी बदल सकते है। इनमे से एक ऐसा ही रत्न है पन्ना।
पन्ना एक बहुत ही खूबसूरत रत्न है। इसका गहरा हरा रंग इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देता है। राजा महाराजो के वक़्त, शाही घराने के लोग पन्ना बहुत पहना करता थे। इसे शाही लोगो की चमक कहा जाता था।
ये बुद्ध ग्रह का रत्न होता है इसलिए आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि ये रत्न किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं पहनना चाहिए और साथ ही इसे धारण करने वाले को इसे पहनने से किस प्रकार के लाभ या नुकसान हो सकते हैं।
ओपल रत्न के फायदे और नुकसान, पहनने की विधि, कौन पहन सकता है, कौन नहीं
किन लोगों के लिए है पन्ना रत्न पहनना सही (Kin Logo ke Liye h Panna Ratan Pehne hai Sahi)
पन्ना रत्न (panna stone) अपने आप में ही खूबियों से भरा हुआ होता है तो आइए जानें किन लोगों के लिए ये रत्न पहनना सही होता है ।
- अगर आपका लग्न कन्या या मिथुन है तो आप पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं, लेकिन लग्न में कौनसा ग्रह है या लग्न के सामने सप्तम भाव में कौनसा ग्रह है , इसे देखना भी बेहद ज़रूरी है।
- अगर आप पन्ना पहनने के इच्छुक हैं तो आप अपनी कुंडली किसी अच्छे पंडित को ज़रूर दिखाएं।जिससे आपके आरोग्य और बल में वृद्धि होगी।
- अगर आपके घर में परिवार को ले के कोई परेशानी चल रही है और अगर आप मिथुन राशि लग्न के हैं तो आपको पन्ना ज़रूर पहनना चाहिए।
- कन्या राशि के जातक अगर पन्ना रत्न पहनते हैं व्यापार और नॉकरी करने वालों को बहुत लाभ होता है।
- यदि किसी की बुध की महादशा या अंतरदशा चल रही है और उसका बुध आठवें या बाववें स्थान में नहीं हो तो पन्ना पहनना लाभदायक सिद्ध होगा।
- अगर किसी जातक का बुध, मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ में स्थित हो या फिर उस पर शत्रु ग्रहों ने दृष्टि रखी हो तो वो जातक पन्ना धारण कर सकता है। इससे उसके नौकरी व्यवसाय में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।
- अगर किसी जातक की कुंडली में बुध मीन राशि का हो और बुरा प्रभाव डाल रहा हो तो भी पन्ना धारण किया जा सकता है।
राशि रत्न क्या है? जानें कौन सा रत्न किस राशि के लिए है फायदेमंद
किसे पन्ना रत्न नहीं पहनना चाहिए (Kise Panna Ratna Nahi Pehne Chahiye)
हमारा ये जानना भी बेहद ज़रूरी है कि किन लोगों को ये रत्न नहीं पहनना चाहिए।
- दोस्तों अगर आपका बुध तीसरे या बारवें स्थान में हो तो आपका ये रत्न पहनना नुकसान देह हो सकता है।
- अगर आपका बुध स्वामी छठे, आठवें या बारवें स्थान में है तो भी आपको ये रत्न नहीं पहनना चाहिए।
- कभी भी नकली, अशुद्ध, टूटा-फूटा, धब्बेदार, स्वर्ण रंग का या किसी अन्य रंग का पन्ना धारण नहीं करना चाहिए इससे धन, सुख,समृद्धि और संतान पक्ष का नाश होता है।
नीलम रत्न - किसे पहनना चाहिए, किसे नहीं, फायदे और नुकसान व धारण करने की विधि
पन्ना रत्न पहनने की विधि (panna ratan pehne ki vidhi)
- शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाला पन्ना रत्न चुनें।
- इसे सोने या चांदी की अंगूठी में जड़वाएं।
- बुधवार के दिन सूर्योदय से पहले या सूर्योदय के समय धारण करें।
- साफ बर्तन में गंगाजल, कच्चा दूध, शहद, और तुलसी के पत्ते मिलाएं।
- पन्ना रत्न अंगूठी को 30 मिनट तक गंगाजल और दूध के मिश्रण में भिगोकर रखें|
- फिर अंगूठी को साफ पानी से धोकर एक साफ कपड़े से पोंछ लें।
पन्ना धारण करने के नियम (Panna Stone Dharan Karne ki Vidhi)
ज्योतिषों का मत है कि पन्ना सदैव चांदी या सोने में ही जड़वाना चाहिए और बुधवार के दिन हाथ की सबसे छोटी उंगली में ही धारण करना चाहिए।इसी के साथ पन्ना रत्न सूर्योदय से लगभग 10 बजे तक ही धारण करना चाहिए। ज्योतिषों के अनुसार अगर ये रत्न सोने में धारण किया जाय तो शुभ माना जाता है। पन्ना हमेशा कम से कम सवा 7 कैरेट का होना चाहिए और याद रखिये कि इसे पहनने से पहले एक रात के लिए गंगाजल, शहद, मिश्री, और दूध के घोल में डुबोकर रख दें ,उसके बाद बुधवार के दिन इसे निकाल कर धूप दीप दिखाएं और "ऊं बुं बुधाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप कर धारण कर लें।
माणिक रत्न - किसे पहनना चाहिए, किसे नहीं, फायदे, नुकसान और धारण करने की विधि
पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान - यहाँ जाने !! (Panna Ratna ke fayde aur nuksan)
ज्योतिष विद्या में पन्ना रत्न की बहुत महत्वता है। कहा जाता है की जो भी इंसान इसे पहनेगा उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी । इसकी शक्ति बहुत ही प्रभावशाली होती है, जब इस रत्न को इस प्रकार पहना जाए की इसका एक हिस्सा आपकी त्वचा को छुए तो पन्ना आपको अनेक फायदे प्रदान करेगा।
पर इस रत्न के जितने फायदे है ये उतना ही नुकसान भी कर सकता है। ये सब आपकी जन्म कुंडली पर निर्भर करता है। इसलिए किसी भी रत्न को पहनने से पहले आपको अपने ज्योतिष से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए। पन्ना रत्न तभी पहने जब वह आपके राशिफल के अनुरूप अनुकूल हो।
यहाँ हमने आपके लिए पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान दोनों का उल्लेख किया है ताकि आपको इसकी क्षमता का अंदाज़ा हो सके।
मोती - किसे पहनना चाहिए, किसे नहीं, इसे पहनने के नियम, फायदे और नुकसान
पन्ना स्टोन के फायदे (panna stone ke fayde in Hindi)
यदि आप पन्ना रत्न पहनते है तो आपको निम्न सभी लाभ (Panna stone benefits) प्राप्त हो सकते है:
- पन्ना रत्न इंसान की संचार कुशलता को बढ़ाता है । जिन लोगो को बात करने में हिचकिचाहट होती है उन्हें इस रत्न को धारण करना चाहिए । यह रत्न उनमे अपने आप पर भरोशे को बढ़ाएगा और अपने आप को सही तरीके से प्रस्तुत करने में उनकी मदद करेगा ।
- पन्ना पत्थर एक व्यक्ति की रचनात्मकता और कल्पना शक्ति को भी बढ़ाता है यही कारण है कि यह उन लोगों के लिए अत्यधिक अनुशंसित है जो कलात्मक पेशे में हैं।
- कहा जाता है कि मूल पन्ना पत्थर अपने वाहक को अंदर से आत्मविश्वास से भर देता है। यह व्यक्ति को आशावादी रखता है और आत्म-आश्वासन प्रदान करता है।
- पन्ना अपने सभी रूपों में बौद्धिक शक्तियों को लाता है, यह पहनने वाले को संतुलित विचार प्रदान करता है साथ ही यह व्यक्ति को सही निर्णय लेने के कौशल से नवाजता है |
- साथ ही साथ यह रत्न इंसान को अवधारणाओं को समझने और सीखने की क्षमता प्रदान करता है।
- पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्ति की एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। यही कारण है कि ज्योतिषी अक्सर लेखन, अभिनय, बहीखाता पद्धति, चिकित्सा, विज्ञान आदि जैसे क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को पन्ना पहनने का सुझाव देते हैं।
- इस खास रत्न की एक खूबी ये भी है की यह व्यक्ति के मन को शांत रखता है, उसे बुरी से बुरी स्थिति में भी शांतिपूर्ण मन से फैसले लेने में मदद करता है।
गोमेद रत्न - किसे पहनना चाहिए, किसे नहीं, फायदे और नुकसान व धारण करने की विधि
- यह खूबसूरत रत्न पहनने वाले को सद्भाव और समकालीनता की भावना से भी भर देता है। ऐसा माना जाता है कि जब सही प्रक्रिया के माध्यम से इस रत्न को धारण किया जाता है तो यह पत्थर "हृदय चक्र" को सक्रिय करता है, जो अंततः व्यक्ति को अपने साथी और प्रियजनों को बेहतर समझने में मदद करता है। यह प्रेम के द्वार को खोल देता है और रिश्तो में गहराई लाता है ।
- पन्ने में इतनी शक्ति है की वो बुराई को इंसान के औरा से खिंच लेता है इसलिए कहा जाता है की जिन लोगों को चिंता रहती है और बुरे सपने आते हैं उन्हें पन्ना रत्न अवस्य धारण करना चाहिए। यह बुरे सपने के प्रभाव को कम करेगा और आपको बेहतर नींद लेने में मदद करेगा।
- ऐसा माना जाता है की पन्ना रत्न इतना शक्ति शाली है की ये इंसान की कई शारीरिक बीमारियों को भी ठीक कर देता है। यह पत्थर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है, त्वचा पर एलर्जी के प्रभाव को कम करता है, और श्वसन समस्याओं के साथ-साथ भाषण विकारों में भी मदद करता है।
लहसुनिया रत्न - किसे पहनना चाहिए, किसे नहीं, पहनने के नियम, फायदे और नुकसान
- अक्सर गर्भवती महिलाओं को भी इसे पेट पर नाभि के समक्ष पहनने की सलाह दी जाती है क्यूंकि यह न केवल मां और बच्चे के स्वास्थ्य को बनाये रखने में मदद करेगा बल्कि प्रसव पीड़ा को भी कम करेगा।
- ये रत्न धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और बुद्धि का तेजी से विकास होता है।
- अगर आपका हाजमा अच्छा नहीं है तो इसे पहनने से आपको लाभ मिलेगा।
- इस रत्न को पहनने से नौकरी और व्यापार में सफलता मिलती है।
- पन्ना धारण करने से वाणी प्रभावशाली होती है और आपके अधूरे सपने पूरे होने लगते हैं।
- इस रत्न के घर में होने से ही अन्नपूर्णा का वास होता है और संतान सुख मिलता है।
- अगर मिथुन राशि वाले जातक पन्ना रत्न धारण करे तो पारिवारिक परेशानियाँ कम होती है।
- कन्या राशि वाले जातक ये रत्न धारण करे तो व्यापार, नौकरी, शासकीय कार्यों में लाभ पहुंचता है।
पुखराज रत्न - किसे पहनना चाहिए, किसे नहीं, इसे पहनने के नियम, फायदे और नुकसान
पन्ना रत्न के नुकसान (panna ratna ke nuksan)
हर इंसान अलग अलग नक्षत्रो में पैदा होता है, और यही नक्षत्र यह तय करते है की कोनसा धातु या रत्न उनके लिए सही है। जिनके नक्षत्र पन्ना रत्न के खिलाफ में होंगे उनपर इस रत्न का उल्टा प्रभाव कुछ इस तरह से पड़ेगा:
- ज्योतिषियों के अनुसार पन्ना अत्यधिक मानसिक तनाव पैदा करेगा और मन की स्थिरता को असंतुलित कर देगा।
- एक और बड़ा नकारात्मक प्रभाव यह पड़ सकता है कि यह पहनने वाले को तुच्छ और अर्थहीन चीजों के पीछे व्यस्त कर दे ।
- यह आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में भी बहुत उथल-पुथल पैदा करने की समता रखता है। हो सकता है की इसके प्रभाव के कारण आप अपने सभी पारिवारिक रिश्तों में बहुत अशांति देखें।
- इसका उल्टा प्रभाव इतने भी हो सकता है की यह पहनने वाले के स्वास्थ्य पर भयावह परिणाम डाले। यह पत्थर धीरे-धीरे आपकी शारीरिक स्थिति को खराब कर सकता है और आपको आंतरिक रूप से अक्षम बना सकता है। यह जानलेवा मानसिक बीमारी भी पैदा कर सकता है ।
- इस रत्न से नकारात्मक प्रभवा आपकी वित्तीय स्थितियों पर भी हो सकते है।
नोट- आप जब भी पन्ना रत्न धारण करें तो एक अच्छे ज्योतिषी से पूछ कर ही धारण करें।
Que. पन्ना रत्न किस उंगली में पहने
Ans. पन्ना रत्न को आमतौर पर छोटी उंगली में पहना जाता है। यह रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और इसके सही लाभ पाने के लिए इसे सोने या चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहनना चाहिए। इससे बुधवार के दोपहर 12 से 2 बजे के बीच पहनने से अच्छे परिणाम मिलते हैं।
Que. पन्ना रत्न पहनने का मंत्र
Ans. "ओम् बुं बुधाय नमः" (Om Bum Budhaya Namah)